धन्यवाद
संत श्री ज्ञानेश्वर गुरुकुल, पुणे।
25 जून सायं 5.00 बजे से 2 जुलाई 2023 प्रातः:11.00 बजे तक
वानप्रस्थ आश्रम, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (उत्तराखंड)
आवेदन-पत्र
25 जून सायं 5.00 बजे से 2 जुलाई 2023 प्रातः:11.00 बजे तक
वानप्रस्थ आश्रम, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (उत्तराखंड)
आवेदन-पत्र
संत श्री ज्ञानेश्वर गुरुकुल के तत्त्वावधान में तथा श्री ओम प्रकाशजी मारू एवं श्री दामोदरजी मारू के व्यवस्थापन में भगवती गंगा मैया के पावन तट पर संत सेवित पुण्यभूमि में प्राकृतिक, नीरव, शांत, सात्त्विक एवं पारिवारिक वातावरण में स्वर्गाश्रम (ऋषिकेश) में दि. दि. 25 जून से 02 जुलाई 2023 इस अवधि में "गीता साधना शिविर" का आयोजन किया गया है। जिसमें -
के सन्निकट सहवास एवं मार्गदर्शन में भारतीय ऋषि, मुनि, संत प्रणीत साधना रहस्यों का ज्ञान, अध्ययन एवं प्रत्यक्ष साधना करने का दुर्लभ संयोग हमारे सौभाग्य से उपलब्ध हो रहा है। गीता की अनमोल शिक्षा अपने जीवन में प्रत्यक्ष उतारने का प्रयास करने की इच्छा साधक भक्तों का शिविर में स्वागत है।